होशंगाबाद। जिले की देहात थाना पुलिस इन दिनों रिश्वत लेकर काम करने के लिए बदनाम होती जा रही है. इसी को लेकर एक सर्व धर्म प्रतिनिधिमंडल ने एसपी संतोष सिंह गौर से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के शरीफ राय ने बताया कि देहात थाने में पदस्थ प्रवीण मालवीय एवं हेड कॉन्स्टेबल माखनलाल कटारे बिना रिश्वत लिए आम जनता की सुनवाई नहीं करते हैं.
देहाथ थाना पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप - एसपी संतोष सिंह गौर
जिले के देहात थाना पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है, जिसे लेकर एक सर्व धर्म प्रतिनिधि मंडल ने इसकी शिकायत एसपी संतोष सिंह गौर से की है.
![देहाथ थाना पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप Police accused of taking bribe](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10726080-thumbnail-3x2-shahi.jpg)
पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप
साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व मालाखेड़ी के कुछ मजदूरों को महाराष्ट्र ले जाया गया था, लेकिन किसी गलतफहमी की वजह से मजदूरों के परिवार के कुछ लोग वापस नहीं आ पाए थे. जिसके बाद उन्हें थाने में आवेदन देना पड़ा. मजदूरों को महाराष्ट्र ले जाने वाले कायूम खान पर पुलिस ने धारा 370 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की. शिकायत करने पहुंचे शरीफ राइन, शहर काजी, रसूलिया स्थित चर्च के फादर विलियम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.