मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर ने नाप तौल विभाग के सहायक नियंत्रक को किया निलंबित

होशंगाबाद जिले के आस्था वेयर हाउस पर लगातार ट्रकों के तौल में वजन कम आ रहा था. इसे लेकर सहायक नियंत्रक के लापरवाही बरतने पर संभायुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की है.

The commissioner suspended the Assistant Controller of Measure Weighing Department
कमिश्नर ने नाप तौल विभाग के सहायक नियंत्रक को किया निलंबित

By

Published : Aug 20, 2020, 4:50 PM IST

होशंगाबाद।नर्मदापुरम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने डीके श्रीवास्तव सहायक नियंत्रक नापतौल विभाग को निलंबित कर दिया है. कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर निलंबित कर मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय भेज दिया है. वेयरहाउस पर लगे तोल कांटे में लगातार कम वजन तौला जा रहा था. इसके बावजूद सहायक नियंत्रक ने कोई कार्रवाई न करते हुए लापरवाही बरती थी.

बीते दिनों एसडीएम-तहसीलदार पिपरिया और वेयरहाउस शाखा प्रबंधक ने वेयरहाउस में संचालित कांटे का संयुक्त निरीक्षण किया था. जिसमें पाया गया कि सहायक नियंत्रक ने तोल कांटे का निरीक्षण नहीं किया है. जिसके चलते रबी फसल के भंडारण के लिए भेजे गए गेहूं का जय किसान वेयर हाउस में वजन कराया. जहां एक ट्रक की 700 बोरियों का नेट वजन 20 हजार 120 किलोग्राम निकला.

आस्था वेयर हाउस में उपरोक्त ट्रक का वजन 20 हजार 065 किलोग्राम पाया गया. इसी तरह अन्य तीन ट्रकों में भी भंडारण के लिए भेजे गए गेहूं के वजन 65, 50, 75 किलोग्राम की कमी पाई गई थी. इसे लेकर सहायक नियंत्रक नापतौल ने कागज में फिजिकल वेरिफिकेशन जारी कर किया था, लेकिन कांटे का निरीक्षण नहीं किया था. इसी के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details