होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव ने कमिश्नर ऑफिस में संभाग के तीनों जिलों के 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रा साक्षी मिश्रा, (97.4 प्रतिशत), नीलम सराठे (96.2 प्रतिशत), को कमिश्नर मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया. एडिश्नल कमिश्नर आशकृत तिवारी एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण त्रिपाठी ने भी प्रतिभाओं को सम्मानित किया.
कमिश्नर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत एक मात्र विकल्प है. कड़ी मेहनत से आप हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. कमिश्नर ने छात्राओं से उनके कैरियर प्लान के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान विद्यार्थीयों द्वारा अपने-अपने कैरियर प्लान के विषय में बताया की वे क्या बनना चाहती हैं. कमिश्नर द्वारा उक्त सेवाओं के संबंध में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी एवं उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया.