होशंगाबाद। अयोध्या में विशाल राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत निधि संग्रह कार्य किया जा रहा है. रामभक्तों की टोली निष्ठा के साथ प्रत्येक घर-घर आह्वान कर समर्पण राशि एकत्र कर रही है. नगर का हर धर्मप्रेमी समाज बहुत ही श्रद्धा के साथ इस पावन कार्य के लिए अपना अंशदान समर्पित कर रहा है.
गुल्लक फोड़कर बच्चों ने राम मंदिर के लिए दिया दान - piggy bank in Hoshangabad
होशंगाबाद के इटारसी नगर की सेतपालानी परिवार के बच्चों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने गुल्लक फोड़ कर 13,651 रुपये की राशि दान दी है.
इसी के तहत आज इटारसी नगर के सेतपालानी परिवार के बच्चों ने अपनी खुशी से अपने गुल्लक में जमा सम्पूर्ण राशि रामकाज के लिए समर्पित कर दी. बता दें कि बालाजी बस्ती में इंगल चाल निवासी मोनू व सुनील सेतपालानी ने बालाजी बस्ती के संयोजक अनिल गेलानी से संपर्क कर अपने परिवार के बच्चों की इच्छा से अवगत कराया.
इस दौरान अभियान से जुड़े जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी सहित अन्य रामभक्त उपस्थित थे. बच्चों से चंदा लेने के बाद निधि अभियान के सदस्यों ने गुल्लक खोलकर गिनती की तो उसमें से 13,651 रुपये की राशि निकली. बच्चों ने सम्पूर्ण राशि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित कर एक सार्थक और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.