होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में बलात्कार के आरोपी 26 वर्षीय वीएस सोलंकी को मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य केंन्द्र लाया गया. जहां उसने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपी को समय रहते पकड़ लिया. मेडिकल जांच के दौरान कैदी ने शौचालय की खिड़की से कूद कर भागने की कोशिश की, पुलिस को वक्त रहते उसके भागने की भनक लग गई, जिसके बाद उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया.
हिरासत से कैदी ने की भागने की कोशिश, पुलिस किया गिरफ्तार - accused tried to escape
हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे एक कैदी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. सिवना मालवा स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल जांच के दौरान कैदी ने शौचालय की खिड़की से कूद कर भागने की कोशिश की, लेकिन वक्त रहते पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस ने नाकाम की आरोपी के भागने की कोशिश
वहीं पुलिस की तत्परता से उक्त आरोपी को खंबा नंबर- 17 रेलवे लाइन के पास शिवपुर थाने में पुलिसकर्मी सुनील जाट और पंकज अवस्थी ने पकड़ लिया, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
Last Updated : Nov 8, 2019, 12:34 PM IST