मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में 10 साल के बच्चे को हुआ कोरोना, डॉक्टर लगातार रख रहे नजर - mp latest news

जिले के बंगाली कॉलोनी में 10 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला, जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, बच्चा अभी ठीक है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 28, 2021, 11:49 AM IST

होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला बंगाली कॉलोनी का है. यहां एक 10 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्चा अभी स्वस्थ है.

डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है. कल तक बच्चा कुछ खा-पी नहीं रहा था, लेकिन अब वह स्वस्थ है. बच्चे को दो तीन दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. तीन दिन पहले बच्चे को तेज बुखार था, ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे तक पहुंच गया था. अचानक बच्चे की हालत बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उसे यहां लाया गया.

कोरोना को हराने भोपाल कलेक्टर का नया प्लान

बच्चे की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी. बच्चे का इलाज आयुष्मान योजना के तहत चल रहा है. तहसीलदार शेलेन्द्र बडोनिया और निधि चौकसे के प्रयासों से बच्चे का आयुष्मान कार्ड तुरंत बनाया गया. इसके तहत योजना का लाभ देते हुए बच्चे का इलाज निशुल्क हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details