नर्मदापुरम।सोहागपुर के ग्राम ईशरपुर सरकारी स्कूल के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को शनिवार देर शाम कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. दोपहर में शिक्षक के ऊपर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शिक्षक पर फूट पड़ा. ग्रामीणों ने भी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी पहुंचा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को आक्रोशित भीड़ से बाहर लाया गया.
छात्राओं को गलत तरीके से टच करता था शिक्षक: ईशपुर के छात्राओं का कहना था कि "शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी वो शिक्षक को मारने दौड़ पड़े. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. तभी पुलिस और स्थानीय प्रशासन अमले को इस संबंध में सूचना दी गई. प्रशासन मौके पर पहुंचा और उसे शिक्षक को पुलिस अभिरक्षा में उसे वहां से लेकर आई. जिसके बाद मामले को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया. शिक्षक को छात्राओं की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.