होशंगाबाद। भारी बारिश से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, नदी नाले उफान पर हैं. वहीं होशंगाबाद जिले के सोहागपुर ब्लॉक के सेमरी हरचंद के पास मारू नदी को पार करते वक्त एक शिक्षक बाइक सहित पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से शिक्षक की जान बचाई है.
नदी पार करते वक्त बाइक सहित पानी में बहा शिक्षक, ग्रामीणों ने किसी तरह बचाई जान - बाढ़
होशंगाबाद जिले के सोहागपुर ब्लॉक के सेमरी हरचंद के पास मारू नदी को पार करते वक्त शिक्षक बाइक सहित पानी में बह गये, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से शिक्षक की जान बचाई है.
नदी में बहते शिक्षक की लोगों ने बचाई जान
वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही शिक्षक नदी पार करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तभी नदी के तेज बहाव के बहने लगते हैं. शिक्षक को बहता देख आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उनकी जान बचाई.
मारू नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है. हालांकि पिछले हफ्ते भी मारू नदी पार कर रहे एक दंपत्ति भी बाइक सहित बह गए थे. जिन्हें लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया था.