देर रात खोले गए तवा डैम के पांच गेट, कई इलाकों में बाढ़ की आशंका - बाढ़
होशंगाबाद जिले के इटारसी में स्थित तवा डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं, जिसके चलते डैम के 26 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है.
देर रात खोले गए तवा डैम के पांच गेट
होशंगाबाद। जिले में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलस्तर बढ़ गया है, लगातार बारिश की वजह से इटारसी में स्थित तवा डैम में भी जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं. डैम से कुल 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.