मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

27 लाख रुपए का क्रूड ऑयल चोरी कर टैंकर को खाई में गिराने वाला चालक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

इटारसी ऑयल एवं फ्लोर मिल का 27 लाख रुपए का क्रूड ऑयल चोरी करने वाले टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने ऑयल चोरी करने के बाद टैंकर को खाई में गिरा दिया था. पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Tanker driver arrested for stealing 27 lakh rupees of crude oil
क्रूड ऑयल चोरी कर, टैंकर खाई में गिराने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2020, 1:05 AM IST

होशंगाबाद। फरवरी महीने में इटारसी और बैतूल के बीच इटारसी ऑयल एंड फ्लोर मिल का करीब 27 लाख रुपए का क्रूड ऑयल चोरी कर, टैंकर खाई में गिराने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे कोर्ट से तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, इस दौरान उसने चोरी की पूरी कहानी बताई.

आरोपी ने बताया कि चोरी किया ऑयल इंदौर में बेचा गया था. टैंकर चालक का कहना है कि उसे केवल इस काम के लिए एक लाख रुपए मिले थे, जबकि तेल की कीमत 27 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं ऑयल मिल के मैनेजर ओपी गांधी के अनुसार उस वक्त तेल की 27 लाख थी, जो बढ़ के करीब 30 लाख हो गई है.

ये है पूरा मामला

घटना उस वक्त की है जब टैंकर हिंघनघाट से 30.720 मीट्रिक टन क्रूड ऑयल लेकर इटारसी ऑयल एंड फ्लोर्स मिल के लिए निकला था, लेकिन जब टैंकर तय समय में इटारसी नहीं पहुंचा तो इटारसी ऑयल एंड फ्लोर्स के अधिकारियों ने शांति सर्विस ट्रांसपोर्ट के मालिक राकेश चौहान से जानकारी ली. जिसके बाद पता चला कि टैंकर बरेठा घाट में पलट गया है, कंपनी के मैनेजर राकेश रंजन सिंह और लॉजिस्टिक मैनेजर जावेद खान मौके पर पहुंचे. जहां टैंकर खाई में और सड़क के बीच एक पेड़ में लटका पड़ा था. जब कंपनी के मैनेजर ने देखा तो टैंकर में तेल नहीं था और ना ही आसपास तेल बिखरा पड़ा था.

शाहपुर पुलिस को खाई में गिरे टैंकर की सूचना सुबह मिली, जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो टैंकर में भरा फर्म कॉटन सीड्स ऑयल गायब था. वहीं टैंकर गिरने से तेल नहीं गिरा, जिसके बाद पुलिस को मामला संदेह लगा, वहीं इटारसी आयल एंड फ्लोर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर राकेश रंजन ने शाहपुर थाने में टैंकर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

एसआई विजय शंकर यादव ने बताया कि 19 जून को टैंकर चालक महेश, उम्र 43 वर्ष, निवासी विजय नगर इंदौर को गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर प्राप्त किया है. आरोपी चालक ने बताया कि उसने तेल इंदौर के पालदा उद्योग बिहार निवासी राजू गुप्ता और गोपाल गुप्ता जो आयल फैक्ट्री चलाते हैं, उन्हें बेचा था. वहीं पुलिस ने इंदौर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलने पर दोनों आरोपी फरार हो गए. इस मामले में मंडीदीप निवासी लल्लू राजपूत को भी घटना का सह आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने धारा 420, 407, 201,120 बी, 34 के तहत दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details