मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां पर हुई संगोष्ठी

होशंगाबाद में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री दीपक अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

BJP workers during the seminar
संगोष्ठी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता

By

Published : Jul 10, 2020, 9:43 PM IST

होशंगाबाद। चौथी पारी में शिवराज सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी मंडल रामपुर के दमदम गांव में किया गया. संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री दीपक अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए, सर्वप्रथम भारत माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण किया गया.

संगोष्ठी की शुरुआत में मंडल अध्यक्ष विनय यादव द्वारा स्वागत भाषण और अतिथि परिचय कराया गया. मुख्य वक्ता ने चौथी बार के विगत गौरवशाली 100 दिनों में शिवराज सरकार द्वारा किसान, गरीब, मजदूर के लिए योजनाएं और जन हितैषी अनेक कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया और कार्यकर्ता बंधुओं से इसे गांव-गांव जनता तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया.

पांच बूथ के विभिन्न कार्यकर्ताओं को अलग-अलग ग्रुप में बैठक कर संबंधित पत्रक दिए गए हैं. वहां उनसे जन जागरण और जन संपर्क करने को कहा गया है. इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से रामपुर मंडल अध्यक्ष विनय यादव, राजेंद्र सिंह सोलंकी, दिलीप पटेल, अरुण मलैया, विकास पटेल, मुकेश पटेल, प्रेम नारायण, चौरे सुनील बड़कुर, कृष्णा चौरे सुनील कुशवाहा, नामदेव सोहन सिंह और क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details