नर्मदापुरम.स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 (Swachhta sarvekshan 2023) में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी (Budhni) ने खास उपलब्धि हासिल की है. बुधनी नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का नंबर-1 कस्बा घोषित किया गया है. बुधनी की इस खास उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Ex Cm Shivraj Singh Chouhan) ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया है. पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, 'स्वच्छता मध्यप्रदेश का स्वभाव है. मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में अपनी बुधनी देश का नम्बर-1 कस्बा बनी है.'
बुधनी को और आगे लेकर जाएंगे : शिवराज
पूर्व सीएम ने बुधनी को लेकर अपने ट्वीट में आगे लिखा, ' राष्ट्रीय स्तर पर बुधनी को मिला ये सम्मान जनता के सहयोग और अधिकारियों-कर्मचारियों के समर्पण तथा परिश्रम का परिणाम है. मैं सभी को बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं, हम सभी मिलकर अपनी बुधनी को और भी आगे लेकर जाएंगे.' बता दें कि बुधनी को स्वच्छता के साथ, वॉटर प्लस व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में भी नंबर-1 कस्बा का ताज मिला. बुधनी की उपलब्धियों में डोर टू डोर दोनों टाइम कचरा संग्रहण, लोगों को जागरुक कर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करना और कचरा संग्रहण कर रीसाइकिल से हर महीने एक लाख की आमदनी भी शामिल है.