होशंगाबाद। पुलिसिया तंत्र की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पिछले 6 महीने से पुलिस पीड़ित को परेशान कर रही थी. जिसके चलते शनिवार रात जहर खाकर अत्माहत्या की कोशिश की. दरअसल मामला हरदा जिले के छीपाबड़ थाने का है. जहां 16 मई को मोनू नाम के शख्स ने करीब दौ सौ किसानों के साथ 150 करोड़ रूपए का घोटाला करके परिवार सहित फरार हो गया था.
पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने की आत्महत्या की कोशिश - IG Makram Deuskar
पुलिसिया तंत्र की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस पीड़ित को पिछले 6 महीने से परेशान कर रही थी.
बात दें कि, मोनू के रिश्तेदार होने के चलते जितेंद्र पाड़े और उसके परिवार को होशंगाबाद से छीपाबड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर ली थी. जिसके चलते पुलिस के बार बार प्रताड़ित करने की शिकायत जितेन पांडे ने तत्कालीन आईजी मकरम देउसकर से की थी. लेकिन बीते शनिवार शाम को फिर छीपाबड़ पुलिस ने पत्नी सहित परिवार को थाने ले जाने लगी.
इस दौरान पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर जितेंद्र ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके चलते हालात बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.