होशंगाबाद। तीन कृषि कानून के खिलाफ गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. जिसके समर्थन इटारसी में युवा कांग्रेस ने भी ट्रैक्टर रैली निकाली. रामपुर से शुरू होकर इटारसी जयस्तंभ चौक पर समाप्त हुई. इस दौरान युवा कांग्रेस के एमपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आमसभा को संबोधित कर कृषि कानून बिल को आजादी की दूसरी लडाई बताया. उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.
किसानों के समर्थन युवा कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली - युवा कांग्रेस के एमपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया
होशंगाबाद में युवा कांग्रेस ने भी ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान युवा कांग्रेस के एमपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का कहना है कि किसानों की अधिकार को लेकर केंद्र की मोदी सरकार तीन काले कानून ला रही है.
![किसानों के समर्थन युवा कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली Tractor rally](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10405876-thumbnail-3x2-cg.jpg)
ट्रैक्टर रैली
युवा कांग्रेस के एमपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का कहना है कि किसानों की अधिकार को लेकर केंद्र की मोदी सरकार तीन काले कानून ला रही है. केंद्र सरकार अपने खेत पर किसानों को बधुआ मजदूर बनाना चाहती है. भूरिया ने कहा कि यह आजादी की दूसरी लडाई है. इसके लिए हमें संघर्ष और लडाई भी लड़ना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने अंबानी और अडानी को भी आड़े हाथों लिया. भूरिया यह भी नहीं रूके पीएम मोदी को तानाशाह बताया
TAGGED:
Tractor rally