होशंगाबाद। रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02361/02362 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 7 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है. जो मण्डल के इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जायेगी.
यह ट्रेन सूचना तक प्रति रविवार को आसनसोल स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 17.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 17.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02362 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई - आसनसोल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 10 फरवरी से अगली सूचना तक प्रति बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर, 22.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 22.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 20.30 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी.