होशंगाबाद। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी.
- गाड़ी संख्या 01461/01462 पुणे-भागलपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन:- पुणे से भागलपुर 24 अप्रैल को पुणे स्टेशन से 6:10 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 15:35 बजे, इटारसी स्टेशन से 20:30 फिर अगले दिन जबलपुर स्टेशन 00.05 बजे, सतना 02:45 बजे होकर गुजरेगी. प्रयागराज छिवकी 5:45 बजे से शुरू होकर दूसरे दिन 18:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01462 भागलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को भागलपुर स्टेशन से 22:00 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन प्रयागराज छिवकी 10:45 बजे, सतना 14:10 बजे, जबलपुर 17:15 बजे, इटारसी 21:15 बजे, तीसरे दिन भुसावल 02:10 बजे और तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. इस गाड़ी में 7 शयनयान श्रेणी, 05 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार, 8 सामान्य श्रेणी और 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं.
यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ से दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गाया, क्युल और जमालपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
- गाड़ी संख्या 01467/01468 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 01467 पुणे से गोरखपुर 24 अप्रैल को पुणे स्टेशन से 9:40 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 17:50 बजे, इटारसी 22:15 बजे फिर अगले दिन भोपल 00:00 बजे, बीना स्टेशन 02.35 बजे होकर गुजरेगी. झांसी 4:55 बजे, लखनऊ 12:05 बजे और दुसरे दिन गोरखपुर 18:30 बजे पहुमचेगी
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01468 गोरखपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन:- 25 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से 21:30 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन लखनऊ 03:00 बजे , झांसी 10:10 बजे, बीना 12:30 बजे, भोपाल 14:45 बजे, इटारसी 17:00 बजे होकर गुजरेगी. भुसावल 21:45 बजे और तीसरे दिन 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी और 2 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच हैं. यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ दौंड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, *इटारसी, भोपाल, बीना*, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.