होशंगाबाद।देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूज रहा है. जिसके कारण कई राज्यों ने अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का असर अब भारतीय रेलवे के परिचालन पर दिखना शुरु हो गया है. रेलवे ने इस दौरान कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों में कटौती की है. हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने को फैसला भी किया है. जो जबलपुर, सतना और इटारसी स्टेशन पर रुककर गंतव्य को जाएंगी.
- स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक का रूट
रेलने ने जानकारी दी है कि 01355 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक (ट) और गोरखपुर जं के बीच 11 मई 2021 से चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01356 गोरखपुर जं. से 13 मई 2021 से चलेगी. इसमें प्रथम एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच होंगे. यह गाड़ी कल्याण जं,इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जं, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवनी, वाराणसी जं और मऊ में ठहरती हुई अपनी यात्रा पूरी करेगी.