मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलयात्री ध्यान दें! एमपी के इन शहरों से होकर गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेनें - इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन

रेलने ने जानकारी दी है कि 01355 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक (ट) और गोरखपुर जं के बीच 11 मई 2021 से चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01356 गोरखपुर जं. से 13 मई 2021 से चलेगी. इसमें प्रथम एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच होंगे. यह गाड़ी कल्याण जं,इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जं, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवनी, वाराणसी जं और मऊ में ठहरती हुई अपनी यात्रा पूरी करेगी.

Special trains
स्पेशल ट्रेनें

By

Published : May 8, 2021, 8:55 PM IST

होशंगाबाद।देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूज रहा है. जिसके कारण कई राज्यों ने अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का असर अब भारतीय रेलवे के परिचालन पर दिखना शुरु हो गया है. रेलवे ने इस दौरान कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों में कटौती की है. हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने को फैसला भी किया है. जो जबलपुर, सतना और इटारसी स्टेशन पर रुककर गंतव्य को जाएंगी.

  • स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक का रूट

रेलने ने जानकारी दी है कि 01355 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक (ट) और गोरखपुर जं के बीच 11 मई 2021 से चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01356 गोरखपुर जं. से 13 मई 2021 से चलेगी. इसमें प्रथम एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच होंगे. यह गाड़ी कल्याण जं,इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जं, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवनी, वाराणसी जं और मऊ में ठहरती हुई अपनी यात्रा पूरी करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन आवंटन के लिए टास्क फोर्स का किया गठन

  • रेलवे के निर्देश

रेलवे ने यात्रा के दौरान कोरोना संबंधित नियमों का पालन करने के लिए यात्रियों को निर्देश जारी किए हैं. रेलवे ने कहा कि यात्रा के दौरान यात्री सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन समेत राज्य और केंद्र द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details