मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौन दिवस पर छात्राओं ने सजाई कलाकृति - इटारसी गांधीजी को श्रद्धांजलि

30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इटारसी में शासकीय कन्‍या महाविद्यालय में दो मिनिट का मौन रखकर गांधीजी और भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

Students paid tribute to Mahatma Gandhi in Hoshangabad
छात्राओं ने रखा मौन व्रत

By

Published : Jan 30, 2021, 5:50 PM IST

होशंगाबाद। 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इटारसी में शासकीय कन्‍या महाविद्यालय में दो मिनिट का मौन रखकर गांधीजी और भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. स्‍टॉफ व छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने गांधीजी के विचारों व सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए एक बेहतर समाज के निर्माण करने का आह्वान किया.

डॉ. हरप्रीत रंधावा एक भारत श्रेष्‍ठ भारत क्‍लब समन्‍वयक ने क्‍लब द्वारा जनवरी माह में आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं की जानकारी देते हुए बताया कि सेव बेटी बचाओ विषय पर आयोजित स्‍लोगन प्रतियोगिता में सुरभि सिंह को पहला,सिमरन गुरबानी को दूसरा और खुशी लालवानी को तीसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है. सृष्टि तिवारी व सानिया सिद्धकी को सांत्‍वना पुरस्‍कार दिया गया है.

छात्राओं ने संजाई कलाकृति

देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में सृष्टि ठाकुर को पहला, मुस्‍कान मनवानी दूसरा और सृष्टि तिवारी और सौम्‍या को तीसरे स्‍थान प्राप्‍त हुआ है.निबंध प्रतियोगिता में दीपिका जनौरिया को पहला, काज मोदी को दूसरा और मुनीरा खानम को तीसरा स्‍थान हासिल हुआ है. डॉ. रंधावा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली और विजयी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्‍य में भी क्‍लब की गतिविधियों द्वारा छात्राओं को भारत की सांस्‍कृतिक विरासत से परिचत करने का कार्य निरंतर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details