होशंगाबाद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलरिया के छात्रों को स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर जाने के चलते पेड़ के नीचे खड़े होकर पढ़ाई करना पड़ रहा है. स्कूल का आधा सत्र बीतने वाला है, लेकिन छात्रों के परिजन जहरीले कीड़ों के डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.
स्कूल परिसर में पानी भरने से पेड़ के नीचे पढ़ रहे छात्र
अभिभावक के बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के बाद भी स्कूल तो लग रहा है, लेकिन छात्रों की उपस्थिति न के बराबर है. स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकरियों से की, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई मुकम्मल उपाय नहीं किया जा सका है.
स्कूल परिसर में बीते एक माह से ढाई से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है. छात्राओं को घुटने तक पानी से निकलकर जाना पड़ रहा है. परिजनों ने पानी में सांप दिखाई देने के बाद छात्रों को स्कूल भेजने से मना कर दिया. जिसके चलते छात्र स्कूल के बाहर ही पढ़ाई कर रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि जब तक समस्या का निदान नहीं होगा, तब तक स्कूल नहीं जाएंगे. इस बात की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. सूचना के बाद जनपद सीईओ मौके पर पहुंची और छात्रों को आश्वासन दिया कि चार दिनों के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक सीईओ ने छात्रों की पढ़ाई के लिए मैरिज हाल में व्यवस्था की है.