हिंदी दिवस पर ही होती है हिंदी को बढ़ावा देने की बात, बाकी समय अंग्रेजी पर रहता है ध्यान? - hoshngabad news
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में छात्र हिंदी से जुड़े सवालों पर भी खामोश नजर आये. जिसमें शासकीय स्कूल के अलावा निजी स्कूल के छात्र भी शामिल हैं.
हिंदी दिवस पर ही होती है हिंदी को बढ़ावा देने की बात
होशंगाबाद।देश भर में 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया. हिंदी की प्रगति को लेकर राजनेता बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन इस भाषा पर न कोई कार्य हुआ, न ही स्कूलों में इस विषय पर विशेष ध्यान दिया गया. इसकी एक बानगी जिले के सिवनी मालवा में देखने को मिली. जहां छात्र हिंदी से जुड़े सवालों पर भी खामोश नजर आये. जिसमें शासकीय स्कूल के अलावा निजी स्कूल के छात्र भी शामिल हैं.