मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदी दिवस पर ही होती है हिंदी को बढ़ावा देने की बात, बाकी समय अंग्रेजी पर रहता है ध्यान?

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में छात्र हिंदी से जुड़े सवालों पर भी खामोश नजर आये. जिसमें शासकीय स्कूल के अलावा निजी स्कूल के छात्र भी शामिल हैं.

हिंदी दिवस पर ही होती है हिंदी को बढ़ावा देने की बात

By

Published : Sep 14, 2019, 11:16 PM IST

होशंगाबाद।देश भर में 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया. हिंदी की प्रगति को लेकर राजनेता बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन इस भाषा पर न कोई कार्य हुआ, न ही स्कूलों में इस विषय पर विशेष ध्यान दिया गया. इसकी एक बानगी जिले के सिवनी मालवा में देखने को मिली. जहां छात्र हिंदी से जुड़े सवालों पर भी खामोश नजर आये. जिसमें शासकीय स्कूल के अलावा निजी स्कूल के छात्र भी शामिल हैं.

हिंदी दिवस पर ही होती है हिंदी को बढ़ावा देने की बात
हैरानी की बात ये है कि सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी हिंदी के शिक्षकों की संख्या न के बराबर है. हिंदी दिवस पर भाषा के विकास पर बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, लेकिन दूसरे ही दिन से अंग्रेजी के विकास पर ध्यान देने लगते हैं. कई भाषाओं की सीखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन मातृभाषा का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए. इन छात्रों के जवाब और स्कूलों की स्थिति देखने से सरकार के दावे बेमानी लगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details