मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा में नहाने गया युवक डूबा, घंटों मशक्कत के बाद मिला शव - नर्मदा-तवा के संगम

नर्मदा-तवा के संगम तट पर सुबह नहाने गए 16 साल के छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

Student dies by drowning in river
नदी में डूबकर छात्र की मौत

By

Published : Mar 5, 2021, 1:09 PM IST

होशंगाबाद।बांद्राभान के चांदला गांव में रहने वाला 16 साल का एक छात्र नर्मदा-तवा के संगम तट पर सुबह नहाने गया था. नहाने के दौरान उसकी डूबकर मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. इस घटना में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक, छात्र अपने घरवालों को नदी में नहाने का बोलकर गया था. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. जब वह नर्मदा तट के पास पहुंचे तो उन्हें तट के किनारे एक चप्पल मिली. इससे उन्हें शक हुआ कि वह नहाते समय डूब गया है. परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्र का शव बाहर निकाला.

मौत की पिकनिक: वॉटर फॉल में डूबे दो छात्र

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details