एमपी में पहला ROP सेंटर शुरू, अविकसित बच्चे अब नहीं होंगे अंधापन के शिकार
होशंगाबाद में मध्यप्रदेश का पहला ROP सेंटर खोला गया है, जिला अस्पताल में भोपाल से पहुंची टीम ने कैंप लगाकर नवजात शिशुओं की जांच की.
एमपी में पहला ROP सेंटर शुरू
होशंगाबाद। शहर में प्रदेश का पहला आरओपी (रेटिनोपैथी ऑफ प्री मैच्योरिटी) सेंटर खोला गया है, इसके साथ ही पहले रेटिनोपैथी टेस्ट की शुरुआत की गई है, जिला अस्पताल में भोपाल से पहुंची टीम ने नवजात शिशुओं को आरओपी बीमारी को दूर करने के लिए कैम्प का आयोजन किया. जिसमें अस्पताल के सभी नवजात शिशुओं की जांच की गई. साथ ही कुछ बच्चों को अंधा होने से भी बचाया गया.