होशंगाबाद। गांधी मैदान पर चल रही राज्यस्तरीय अंतरजिला हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार को धार, ग्वालियर और टीकमगढ़ की टीम ने मैच जीते. पहला मैच ग्वालियर और बालाघाट के बीच खेला गया, जिसमें ग्वालियर ने बाजी मारी.
हॉकी टूर्नामेंट: रोमांचक मैच के साथ धार, ग्वालियर और टीकमगढ़ जीती बाजी
होशंगाबाद में बुधवार को राज्यस्तरीय अंतरजिला हॉकी प्रतियोगिता में तीन मैच हुए.
हॉकी टूर्नामेंट
इस मैच में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा और SDM एमएस रघुवंशी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया. डॉ. शर्मा से शहर के हॉकी खिलाड़ी मिले और शहर में हॉकी की बेहतरी के लिए एस्ट्रोटर्फ लगाने की मांग की गई. विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि खेल मंत्री को यहां बुलाने का प्रयास किया जाएगा और उनके समक्ष यह मांग रखी जाएगी.
ऐसे चले मैच
- पहला मैच ग्वालियर और बालाघाट के बीच खेला गया. दस मिनट में ही बालाघाट ने पहला गोल किया. तुरंत बाद ग्वालियर ने जवाबी आक्रमण किया और गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया. जिसके बाद रोमांचक मैच देखने को मिला. इस मैच में ग्वालियर ने 5-4 से जीत हासिल की.
- दूसरा मैच धार और शाजापुर के बीच हुआ जिसमें धार ने 3-1 से जीत दर्ज की.
- तीसरा मैच मंदसौर और टीकमगढ़ के बीच हुआ. इस मैच में टीकमगढ़ ने काफी तेज हॉकी खेली और मुकाबला 3-2 से जीत लिया.