होशंगाबाद। मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में शहर के गांधी मैदान में हॉकी होशंगाबाद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में उमरिया ने टीकमगढ़ और डीएचए इटारसी ने ग्वालियर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला उमरिया और डीएचए होशंगाबाद (इटारसी) के बीच होगा.
- बड़ी संख्या में आये दर्शक
सेमीफाइनल मुकाबला देखने बड़ी संख्या में हॉकी प्रेमी स्टेडियम की गैलरी में मौजूद रहे. सेमीफाइनल में मप्र हॉकी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री लोक बहादुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी उमा पटेल भी मौजूद थीं. अतिथियों ने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनको शुभकामनाएं दीं. कई हॉकी प्रेमी तो ढोल लेकर मैदान पर पहुंचे. हर गोल और शानदार खेल पर ढोल बजाते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.
- उम्दा रहा टीमों का प्रदर्शन
सेमीफाइनल मुकाबले में चारों टीमों ने बहुत अच्छी हॉकी खेली. हारीं हुई टीमें भी मुकाबले में कम नहीं थीं. कहीं गलती हुईं और उनको हार का सामना करना पड़ा. दोनों मैच दर्शकों को खासा आनंद दे गए. पहले सेमीफाइनल में उमरिया ने टीकमगढ़ को 4-3 से हराया. एक आला दर्जे की टीकमगढ़ टीम का दिन अच्छा नहीं रहा. उमरिया ने चैम्पियन की तरह खेलकर मैच जीत लिया.