होशंगाबाद। शराबियों के आतंक से आम लोग तो परेशान रहते ही है साथ ही क्रिकेट प्लेयर भी इनसे खासे परेशान हैं. आलम यह है कि क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के मैदान पर शराबियों ने कब्जा कर लिया है. जिसके बाद खिलाड़ियों ने इसके विरोध में खेल मैदान के बाहर फ्लेक्स 'वीआईपी ओपन अहाता बार' नाम का फ्लेक्स लगाकर विरोध जताया है.
खिलाड़ियों ने फ्लेक्स लगाकर शराबियों से लगाई गुहार - Sports lovers plead with alcoholics
होशंगाबाद में शराबियों के आतंक से आम लोग तो परेशान हैं हीं साथ अब यह खिलाड़ियों को भी परेशान कर रहे हैं. इसके लिए खिलाड़ियों ने स्टेडियम के बाहर फ्लेक्स लगाकर शराब न पीने की गुहार लगाई है.
पोस्टर में लिखा है 'वीआईपी ओपन अहाता बार' में आपका स्वागत है. इसके साथ ही आगे लिखा गया है कि शराब पीने पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता. खिलाड़ियों ने विरोध स्वरुप लिखा है कि 'शराब तो आप पी सकते हैं लेकिन खेल मैदान में शराब की बोतल ना तोड़ें'.
होशंगाबाद एसडीओपी मोहन सारवान का कहना है पुलिस आबकारी विभाग के साथ मिलकर शराबियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस लगातार बीट पर जाकर शराब पीने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. इसके बावजूद शराब पीने वाले कहीं न कहीं निगाह बचाकर शराब पी रहे हैं तो उनकी पहचानकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.