कुशीनगर एक्सप्रेस के पहिए का स्प्रिंग टूटा, बड़ा ट्रेन हादसा टला - pantry car
इटारसी जक्शन में कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन की रसोईं यान के डिब्बे के नीचे लगा पहिए का स्प्रिंग टूटा मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ट्रेन को धीमी रफ्तार से चलाने के निर्देश दिए.
कुशीनगर एक्सप्रेस के पहिए का स्प्रिंग टूटा
होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने बच गई. कुशीनगर एक्सप्रेस में रसोई भंडार यान के नीचे लगे व्हील का स्प्रिंग टूट गया. जिसकी वजह से ट्रेन को धीमी रफ्तार से उसके गंतव्य तक पहुंचाया गया.