होशंगाबाद।रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशन पर हॉल्ट लेकर अपने गंतव्य तक जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को काफी सहूलियत भी मिलेगी. और ट्रेन में भीड़ भी कम हो सकेगी. इस गाड़ी में एक सेकेंड टियर एसी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 SLR/D सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे. वहीं यह गाड़ी फुल रिजर्व्ड होगी, इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्री ही सफर कर सकेंगे. इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस के मध्य पांच-पांच ट्रिप स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी.
पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का रूट
गाड़ी संख्या-01329, पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 मई, 13 मई, 15 मई, 18 मई और 20 मई को पुणे स्टेशन से रात साढ़े 9 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12.40 बजे इटारसी पहुंचेगी और 12.50 बजे इटारसी से प्रस्थान करेगी. पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दोपहर सवा तीन बजे भोपाल पहुंचेगी और करीब 3.20 बजे भोपाल से प्रस्थान करेगी. इसके बाद यह ट्रेन शाम 5.50 बजे बीना पहुंचेगी और 5.55 पर बीना से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 9 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.