मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुणे से दानापुर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन - hoshangabad corona news today

पूर्व मध्य रेल ने इस ट्रेन के संबंध में सूचना जारी की है. यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर होकर जाएगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य परिचालन प्रबंधक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे से दानापुर के बीच इन ट्रेनों को चलाने से यात्रियों का दबाव कम होगा.

Special Train
पुणे से दानापुर

By

Published : May 11, 2021, 11:05 PM IST

होशंगाबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा पुणे से दानापुर के मध्य स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. पूर्व मध्य रेल ने इस ट्रेन के संबंध में सूचना जारी की है. यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर होकर जाएगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य परिचालन प्रबंधक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे से दानापुर के बीच इन ट्रेनों को चलाने से यात्रियों का दबाव कम होगा. गाड़ी संख्या 01493 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 12 मई को पुणे स्टेशन से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे इटारसी पहुंचेगी और 11.25 पर इटारसी से प्रस्थान कर 15.10 पर जबलपुर पहुंचेगी, जिसके बाद दोपपहर 3.20 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर, तीसरे दिन सुबह 4.40 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.

रेलयात्री ध्यान दें! एमपी के इन शहरों से होकर गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेनें

  • इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इसके अलावा रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

  • यात्रियों को निर्देश जारी

रेलवे ने यात्रा के दौरान कोरोना संबंधित नियमों का पालन करने के लिए यात्रियों को निर्देश जारी किए हैं. रेलवे ने कहा कि यात्रा के दौरान यात्री सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन समेत राज्य और केंद्र द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details