मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद-लखनऊ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन - यात्री

यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे ने होशंगाबाद से लखनऊ के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 01195 अप और 01196 डाउन ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक जाए-लखनऊ-छत्रपति शिवाजी मतगहाराज टर्मिनस के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया.

special train will be run in hoshangabad
लखनऊ के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

By

Published : Apr 18, 2021, 9:43 PM IST

होशंगाबाद।रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिये गाड़ी संख्या 01195 और 01196 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ के बीच चलने वाली एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन को होशंगाबाद और इटारसी स्टेशन पर भी हॉल्ट देने का फैसला लिया गया है.यह गाड़ी इटारसी स्टेशन से भी गुजरेगी.

ट्रैफिक क्लियर करने के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01195 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लखनऊ स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल को सुबह 08:40 बजे प्रस्थान कर शाम 18:27 बजे खंडवा और 9 बजे इटारसी पहुंचेगी. अगले दिन 00:45 पर जबलपुर , 04:15 बजे सतना , 10:15 बजे बांदा और 15:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

यह रहेगा टाइम

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01196 लखनऊ से 17 अप्रैल को 18:30 बजे प्रस्थान कर, 23.30 बजे बांदा पहुंचेगी.अगले दिन 05:30 बजे सतना, 08:55 बजे जबलपुर, 13:40 बजे इटारसी, 16:17 बजे खंडवा पहुंचकर अगले दिन 03:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

AC श्रेणी की रहेगी ट्रेन
इस गाड़ी में 01 एसी सेकेंड क्लास और थर्ड एसी, 05 स्लीपर क्लास, 07 जरनल श्रेणी और 02 एसआरएलडी सहित कुल 16 कोच होंगे. रास्ते में यह गाड़ी दादर, थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details