मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोनू सूद ने 4 महिला डिप्टी कलेक्टर्स से वीडियो कॉल पर की बात, सभी के काम की सराहना की - वीडियो कॉल पर सोनू सूद ने की बात

मध्य प्रदेश की चार महिला डिप्टी कलेक्टर्स से एक्टर सोनू सूद ने वीडियो कॉल पर बात की है. दरअसल इन महिला अधिकारियों ने लोगों तक मदद पहुंचाने में सोनू सूद की टीम की मदद की थी. जिसके लिए सोनू ने सभी का आभार जताया.

sonu sood spoke to 4 female deputy collectors
सोनू सूद की 4 महिला डिप्टी कलेक्टर्स से वीडियो कॉल पर बात

By

Published : May 30, 2021, 1:55 AM IST

होशंगाबाद।कोरोना महामारी के दौर में लोगों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद ने मध्य प्रदेश के प्रशासनिक आधिकारियों से बात की है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 4 महिला डिप्टी कलेक्टर को उनके सराहनीय कार्य के लिए सलाम किया. दरअसल इन डिप्टी कलेक्टर्स ने सोनू सूद की सूचना पर मरीजों की तत्काल मदद की थी. जिसके बाद सूद ने वीडियो कॉल पर सभी से बातचीत कर उनके काम की तारीफ की.

सोनू सूद की 4 महिला डिप्टी कलेक्टर्स से वीडियो कॉल पर बात

बता दें, वीडियो कॉल में होशंगाबाद एसडीएम भारती मेरावी, सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ, जबलपुर की मेघा पंवार और शिवपुरी की शिवांगी गुप्ता जुड़ीं थीं. बातचीत के दौरान सोनू सूद ने कोरोना की स्थिति और उपलब्ध संसाधनों की भी जानकारी ली.

दरअसल संक्रमण काल में सोनू सूद की टीम ने परेशान मरीजों के लिए इन महिला अफसरों से ऑक्सीजन, इंजेक्शन व अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने के लिए मदद मांगी थी. जिसके बाद महिला अधिकारियों की तरफ मरीजों को यह व्यवस्थाएं कराई भी गईं. जिसपर खुशी जताते सोनू सूद ने सभी से कॉन्टेक्ट किया और सभी का आभार जताया.

अभिनेता सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, रेणु शर्मा को इंजेक्शन पहुंचाने का किया वादा

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर भारती ने बताया कि सोनू सूद की टीम का फोन उनके पास 7 मई को आया था. टीम द्वारा बताया गया कि एक पेशेंट को वेंटिलेटर की आवश्यकता है. अस्पतालों में बेड फुल होने के कारण मरीज को कुछ समय वेट करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद जैसे ही एक निजी अस्पताल में बेड की व्यवस्था हुई, तो भारती ने मरीज को फौरन वेंटिलेटर उपलब्ध कराया. वहीं सौनू सूद से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद उन्होंने खुशी भी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details