होशंगाबाद। सोहागपुर की शोभापुर पुलिस चौकी अंतर्गत चंदेरी गांव के बाहरी इलाके में स्थित माता की मढ़िया के पास खुले स्थान पर जुआ खेलते हुए कुल 11 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है. उनके पास से दो ताश की गड्डियां एवं 45 हजार 3 सौ 70 रुपए और जुए के फड़ में आने-जाने के लिए उपयोग में होने वाली मोटरसाइकिलों को जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़े 10 जुआरी, 45 हजार की नगदी जब्त - Sohagpur police of Hoshangabad
सोहागपुर पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 45 हजार 3 सौ 70 रुपए जब्त किए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने बताया कि इस जुआ फड़ का मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. सोहागपुर पुलिस फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है. उक्त जुए की शिकायत पिछले कई दिनों से लगातार क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई थी.
जुए की शिकायत को लेकर थाना सोहागपुर की पुलिस लगातार दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. आज मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.