होशंगाबाद।प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के नेताओं के भी कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसकी जानकारी विधायक ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है. शनिवार को विधायक सहित उनके करीबी लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया था. जिसमें विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
दरअसल विधायक के छोटे भाई अजय पाल सिंह उर्फ बल्लू की रिपोर्ट शुक्रवार रात पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद विधायक विजय पाल सिंह ने शनिवार को भोपाल में एंटीजन टेस्ट कराया था. जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने उनके घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं विधायक के अन्य करीबियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.