मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव, चिरायु अस्पताल में भर्ती - विधायक विजयपाल कोरोना पॉजिटिव

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर से विधायक विजयपाल सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसकी जानकारी विधायक ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है.

Sohagpur MLA Vijaypal Singh's corona report positive
सोहागपुरा विधायक विजयपाल सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Aug 23, 2020, 10:53 PM IST

होशंगाबाद।प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के नेताओं के भी कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसकी जानकारी विधायक ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है. शनिवार को विधायक सहित उनके करीबी लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया था. जिसमें विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

दरअसल विधायक के छोटे भाई अजय पाल सिंह उर्फ बल्लू की रिपोर्ट शुक्रवार रात पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद विधायक विजय पाल सिंह ने शनिवार को भोपाल में एंटीजन टेस्ट कराया था. जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने उनके घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं विधायक के अन्य करीबियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इसके अलावा विजयपाल के छोटे भाई के संपर्क में आए 29 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही प्रशासन द्वारा करीबी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है. जिसकी जानकारी विधायक विजयपाल द्वारा सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट कर दी.

बता दें कि कुछ समय पहले लक्षण दिखने पर विधायक ने जांच के लिए अपना सैंपल दिया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details