होशंगाबाद। देशभर मे कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है. शासन के साथ-साथ प्रशासन भी इसकी रोकथाम के लिए प्रयासरत है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए और लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कोरोना वॉरियर्स का देश भर में सम्मान किया जा रहा है.
कोरोना वॉरियर्स का विधायक ने किया सम्मान होशंगाबाद के सोहागपुर में विधायक विजयपाल सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने वाले कोरोना वॉरियर्स का माला पहनाकर सम्मान किया. लॉकडाउन के दौरान शहर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिनरात सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना योद्धाओं का सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया.
माला पहनाकर किया गया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान आज युवा मोर्चा द्वारा विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह के नेतृत्व मे तहसीलदार शैलेन्द बडोनिया, एसडीओपी मोहन सारवान सहित दवा व्यापारी और सहयोगी कर्मचारी का कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन रात काम करने पर उनका अभिनंदन किया गया.
अब तक होशंगाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37 दर्ज की गई है, जिसमें से फिलहाल दो केस एक्टिव हैं. वहीं 32 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो है. मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार 977 पहुंच चुकी है, जिसमें से 248 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं.