मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांवों में पहुंचकर सोहागपुर विधायक ने बांटे मास्क, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की दी सलाह - etv bharat news

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर से विधायक विजय पाल ने बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को मास्क वितरण करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने की सलाह दी.

sohagpur-mla-distributed-masks-after-reaching-villages
गांवों में पहुंचकर सोहागपुर विधायक ने बांटे मास्क

By

Published : Apr 6, 2020, 10:12 PM IST

होशंगाबाद।सोहागपुर के विधायक विजय पाल सिंह सोमवार को बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क भी वितरित किए. साथ ही लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि घर में रहकर ही हम कोरोना से जंग जीत सकते हैंं.

इस समय पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. इस महामारी ने दुनिया के कई देशों को बड़ा झटका दिया है. कोरोना से बचने के लिए पूरा विश्व अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहा है. सरकारें लगातार निर्देश जारी करते हुए घर में रहने की सलाह दे रहे हैं.

इसी बीच सोमवार को बीजेपी का स्थापना दिवस था. जिसके चलते होशंगाबाद जिले के सोहागपुर से विधायक विजय पाल सिंह ने कई गांवों का दौरा करते हुए लोगों को मास्क वितरित किए. विधायक विजयपाल सिंह ने सभी लोगों को घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details