मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंद रेलवे क्वार्टर में कबर बिज्जू का डेरा, सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

इटारसी के न्यूयार्ड में बंद पड़े रेलवे क्वार्टर में कबर बिज्जू को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव को भेजा.

Snake expert Abhijeet Yadav caught Kabar Brock
सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव ने कड़ी मशक्कत के बाद कबर बिज्जू को पकड़ा

By

Published : Jun 21, 2020, 12:26 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के न्यूयार्ड में बंद पड़े डबल स्टोरी रेलवे क्वार्टर में कबर बिज्जू होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद वन विभाग ने सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव सहित दो लोगों को कबर बिज्जू पकड़ने के लिए भेजा.

करीब दो घंटे तक रेस्क्यू होने के बाद कबर बिज्जू को पकड़ने में सफलता मिली. वहीं इस दौरान आसपास कबर बिज्जू के छोटे बच्चे भी थे. जिसे देखते हुए वन विभाग को सूचना दी गई थी, जिसके बाद अभिजीत यादव ने अपने आप को कबर बिज्जू के हमले से बचते हुए, उसे पकड़ने में सफलता हासिल की.

अभिजीत सहित दो अन्य साथियों की मदद से कबर बिज्जू को एक प्लास्टिक के कुप्पे में पकड़कर उसे सुरक्षित बाघदेव के जंगल में छोड़ा गया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले अभिजीत यादव ने एक रेलवे क्वाटर के किचिन से छह फीट का सांप भी पकड़ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details