मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उन्नत तकनीक से छोटे किसान बड़ी तरक्की कर सकते हैं- राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह - Bhau sahib Bhuskute Smriti Nyas Krishi Vigyan Kendra

राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बीते रोज होशंगाबाद जिले के गोविंदनगर बनखेड़ी पहुंचकर भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र में भाऊ साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Minister of State Bharat Singh Kushwaha
राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह

By

Published : Jan 2, 2021, 4:03 AM IST

होशंगाबाद: उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बीते रोज होशंगाबाद जिले के गोविंदनगर बनखेड़ी पहुंचकर भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र में भाऊ साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि भाऊ साहब भुस्कुटे जी ने किसानों को उन्नत तकनीक अपनाकर उन्नति का रास्ता बताया है. खेती और ग्रामीण विकास का एक मॉडल दिया है. हम आज इस माडल को अपनाकर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं. किसानों की जिंदगी खुशहाल बना सकते हैं.


भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र में फसलों को पैदा करने के तरीके और तकनीक के साथ ही उद्यानकी फसलों के प्रसंस्करण से तैयार उत्पादों को बनाकर फसलों की सही कीमत और उपभोक्ताओं को बाजार से कम कीमत पर शुद्ध एवं गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने अपनाई जा रही प्रक्रिया की राज्य मंत्री ने सराहना की.

उन्होंने कहा कि यह एक आदर्श कृषि विज्ञान केंद्र है और इसका अनुसरण प्रदेश में उद्यानिकी फसलों को लेने वाले किसानों को करना चाहिए. उद्यानिकी विभाग कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर के मॉडल को किसानों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा. राज्य मंत्री ने केंद्र की गतिविधियों और कार्यों का जायजा लिया, उन्होंने किसानों को संबोधित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details