होशंगाबाद। रेलवे स्टेशन पर पुराने फुटओवर ब्रिज के 18 टन वजनी गार्डर को ट्रैन से लाई गई क्रेन के माध्यम से हटा दिया गया है. गार्डर हटाने का काम रेलवे के कर्मचारियों की निगरानी में किया गया है. इस काम के लिए रेलवे ने बीना से स्पेशल हाई पावर क्रेन को बुलवाया था.
60 साल पुराने फुटओवर ब्रिज को तोड़ने का काम शुरू, इटारसी-भोपाल लाइन पर 6 घंटे का ब्लॉक - bridge demolished
होशंगाबाद रेलवे स्टेशन में बने 60 साल पुराने फुटओवर ब्रिज को तोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है. रेलवे के कर्मचारियों के निगरानी में गार्डर को हटा दिया गया है. 13 फरवरी को भोपाल स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे ने इस फुटओवर ब्रिज को तोड़ने का फैसला लिया.
स्लैब हटाने का काम दो चरणों में पूरा किया गया. इस दौरान स्टेशन पर ओएचई लाइन को ब्रेक करने और इटारसी-भोपाल लाइन पर 6 घंटे का ब्लॉक लिया, जिससे आवागमन भी बाधित हुआ. करीब 3 घंटे में पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दो गार्डर मालगाड़ी पर रखे गए.
फिलहाल फुटओवर ब्रिज को तोड़ने का काम जारी है, जो कि अगले माह तक पूरा हो जाएगा. वहीं प्रमुख गार्डर को हटा लिया गया है. बता दें कि ब्रिज करीब 60 से 70 साल पुराना है, जिसके लिए रेलवे द्वारा नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है.