मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

60 साल पुराने फुटओवर ब्रिज को तोड़ने का काम शुरू, इटारसी-भोपाल लाइन पर 6 घंटे का ब्लॉक

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन में बने 60 साल पुराने फुटओवर ब्रिज को तोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है. रेलवे के कर्मचारियों के निगरानी में गार्डर को हटा दिया गया है. 13 फरवरी को भोपाल स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे ने इस फुटओवर ब्रिज को तोड़ने का फैसला लिया.

bridge demolished
फुटओवर ब्रिज तोड़ रहा रेलवे

By

Published : May 19, 2020, 4:47 PM IST

होशंगाबाद। रेलवे स्टेशन पर पुराने फुटओवर ब्रिज के 18 टन वजनी गार्डर को ट्रैन से लाई गई क्रेन के माध्यम से हटा दिया गया है. गार्डर हटाने का काम रेलवे के कर्मचारियों की निगरानी में किया गया है. इस काम के लिए रेलवे ने बीना से स्पेशल हाई पावर क्रेन को बुलवाया था.

फुटओवर ब्रिज तोड़ रहा रेलवे

स्लैब हटाने का काम दो चरणों में पूरा किया गया. इस दौरान स्टेशन पर ओएचई लाइन को ब्रेक करने और इटारसी-भोपाल लाइन पर 6 घंटे का ब्लॉक लिया, जिससे आवागमन भी बाधित हुआ. करीब 3 घंटे में पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दो गार्डर मालगाड़ी पर रखे गए.

फिलहाल फुटओवर ब्रिज को तोड़ने का काम जारी है, जो कि अगले माह तक पूरा हो जाएगा. वहीं प्रमुख गार्डर को हटा लिया गया है. बता दें कि ब्रिज करीब 60 से 70 साल पुराना है, जिसके लिए रेलवे द्वारा नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details