होशंगाबाद। होशंगाबाद विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी राज्यपाल के नाम से कॉल आने की बात स्वीकारी है. कॉलर ने उनसे रुपये नहीं मांगे लेकिन बैंक में काम कराने की बात कही. इससे पहले सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और बीना विधायक महेश राय को एक ही मोबाइल नंबर से फोन आए थे, जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस, एसपी से की थी.
बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने फोन उठाया तो कॉलर ने कहा था कि मैं राज्यपाल लालजी टंडन बोल रहा हूं, आपके आस-पास कोई बैंक हो तो मेरे रिश्तेदार को खाते में पैसे डालना है.