मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक सीताशरण शर्मा को आया फर्जी कॉल, बोला- 'मैं राज्यपाल बोल रहा हूं' - fake cal

सागर, नरयावली, बीना और भोपाल हुजूर विधायक को मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से फर्जी फोन कॉल आने का मामला सामने आने के बाद अब पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी राज्यपाल के नाम से कॉल आने की बात स्वीकारी है.

sitasharan sharma
सीताशरण शर्मा को आया फर्जी फोन

By

Published : Feb 25, 2020, 1:51 PM IST

होशंगाबाद। होशंगाबाद विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी राज्यपाल के नाम से कॉल आने की बात स्वीकारी है. कॉलर ने उनसे रुपये नहीं मांगे लेकिन बैंक में काम कराने की बात कही. इससे पहले सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और बीना विधायक महेश राय को एक ही मोबाइल नंबर से फोन आए थे, जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस, एसपी से की थी.

सीताशरण शर्मा को आया फर्जी फोन

बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने फोन उठाया तो कॉलर ने कहा था कि मैं राज्यपाल लालजी टंडन बोल रहा हूं, आपके आस-पास कोई बैंक हो तो मेरे रिश्तेदार को खाते में पैसे डालना है.

हालांकि विधायक शर्मा ने कहा कि वह मीटिंग में हैं और कुछ देर बाद फोन करेंगे. फिर जब उन्होंने फोन किया तो फोन बंद हो गया. फर्जी मोबाइल कॉल की लोकेशन बिहार में मिली है. हालांकि की विधायक ने अभी कोई शिकायत नहीं की है.

गृह मंत्री के नाम से भी आया था फोन

बीती एक जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से राज्यपाल लालजी टंडन को फर्जी फोन आया था. इस मामले में राजभवन के निर्देश पर डेंटिस्ट डॉ. चंद्रेश शुक्ला और विंग कमांडर कुलदीप बाघेला को गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details