होशंगाबाद। सनखेडा गांव के 22 साल के युवक की मौत करंट लगने से हो गई. पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव का इटारसी के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण युवक की अंतिम यात्रा में बहन ने अर्थी को कंधा दिया. मृतक की मां भी श्मशान घाट पहुंची.
लॉकडाउन के बीच बहन ने रूढ़िवादी सोच को किया किनारे, भाई की अर्थी को दिया कंधा - death due to electric shock
होशंगाबाद के इटारसी के सनखेडा गांव में 22 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव का इटारसी में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बहन ने अर्थी को कंधा दिया और पिता ने अंतिम संस्कार किया.
भाई की अर्थी को बहन ने दिया कंधा
वहीं अंतिम यात्रा में दो से तीन लोग ही शामिल हुए, अंतिम संस्कार पिता ने किया. लॉकडाउन की वजह से युवक का अंतिम संस्कार इटारसी में करना पड़ा, इस वजह से बहुत कम ही लोग अंतिम यात्रा में पहुंच सके.