होशंगाबाद। लॉकडाउन में दूसरे राज्यो में फंसे प्रदेश के प्रवासी मजदूरों का श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लाने का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र के पनवेल में फंसे प्रदेश के 829 प्रवासी मजदूरों को लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें इटारसी पहुंची, जिससे प्रदेश के कई जिलों के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई.
महाराष्ट्र के पनवेल से इटारसी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन ये भी पढ़ेंःघर पहुंचने की जद्दोजहद, 90 हजार रुपए देकर मुंबई से घर जा रहे 20 परिवार
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे सभी मजदूरों की पहले इटारसी रेलवे स्टेशन पर जांच की गई. जांच के बाद से उन्हें अलग-अलग बसों से उनके गृह जिले भेजा गया. इस दौरान मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने भोजन के पैकेट, नाश्ता, पानी की सुविधा उपलब्ध कराई है. ताकि उन्हें रास्ते में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. घर वापस लौट रहे मजदूरों ने उनको दी गई सुविधाओं के लिए प्रशासन की व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ेंःइंदौर से रीवा के लिए रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
महाराष्ट्र के पनवेल से लौटी इस ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 36 जिलों के 823 प्रवासी मजदूर वापस आए हैं. इन सभी मजदूरों की जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. जबकि सभी मजदूरों को अगले 14 दिनों तक होम क्वारेनटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं.