मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj Eat Corn भुट्टा देख CM शिवराज का जी ललचाया, पत्नी साधना के हाथ से खाने के बाद बोले पैसा वसूल, वीडियो वायरल - mp cm bought corn from local vendor

मिलनसार स्वभाव के धनी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वाकया पचमढ़ी से लौटते समय का है. रास्ते में भुट्टे की दुकान को देखकर सीएम खुद को रोक नहीं पाए. और परिवार सहित गरमा गरम भुट्टों का आनंद लिया. इसके बाद सीएम शिवराज दुकानदार को पैसे देने लगे, लेकिन उसने पैसे लेने से इंकार कर दिया. जिस पर उन्होंने जबरन उसे पैसे दिये. Shivraj Singh Wife Sadhna eat Bhutta Roadside, Shivraj Eat Corn Video Viral

CM Shivraj and his family Eat Corns
सीएम शिवराज ने परिवार सहित खाए भुट्टे

By

Published : Aug 17, 2022, 1:36 PM IST

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मामा के नाम से फैमस शिवराज सिंह चौहान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनकी दरियादिली का हर कोई कायल है. उनकी दरियादिली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पचमढ़ी से लौटते वक्त सीएम शिवराज ने रास्ते में पड़ने वाली एक भुट्टे की दुकान पर भुट्टा खरीदा. सीएम पैसे देने लगे तो दुकानदार ने पैसे लेने से इंकार कर दिया. जिस पर सीएम ने कहा कि पैसे तो लेना पड़ेंगे. शिवराज ने खुद अपने ट्वीटर एकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. Shivraj Eat Corn Video Viral

सीएम शिवराज ने परिवार सहित खाए भुट्टे

भुट्टे देखकर ललचाया मन:सोमवार देर रात को शिवराज सिंह चौहान निजी प्रवास पर पचमढ़ी पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ दोनों पुत्र एवं पत्नी साधना सिहं चौहान भी मौजूद थीं. यहां सीएम शिवराज ने अपने परिवार के साथ रात गुजारी. वहीं पचमढ़ी से लौटते वक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान की दरियादिली देखने को मिली. हुआ यूं कि उन्होंने रास्ते में पड़ने वाली एक भुट्टे की दुकान पर अपनी गाड़ी रुकवाई. वहां से भुट्टा खरीदा और परिवार सहित खाया. Shivraj Singh Wife Sadhna eat Bhutta Roadside

गणतंत्र दिवस पर सीएम शिवराज ने मजदूर छेदीलाल के घर खाना खाया, बोले- मजा आ गया

पत्नी साधना को अपने हाथों से खिलाया भुट्टा: सीएम ने दुकानदार से पूछा कितने का है ये भुट्टा. जिस पर दुकानदार ने कहा पैसे रहने दो सर. फिर शिवराज बोले ऐसे नहीं चलेगा पैसे तो लेना पड़ेंगे. तभी साधना सिंह बोली और सैंको भुट्टे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम शिवराज, साधना सिंह चौहान को अपने हाथों से भुट्टे खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. भुट्टे खाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ नर्मदापुरम पहुंचे और यहां उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और भोपाल के लिए देर शाम रवाना हो गए.

(Shivraj Singh Wife Sadhna eat Bhutta Roadside) (Shivraj Eat Corn Video Viral)

ABOUT THE AUTHOR

...view details