नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मामा के नाम से फैमस शिवराज सिंह चौहान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनकी दरियादिली का हर कोई कायल है. उनकी दरियादिली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पचमढ़ी से लौटते वक्त सीएम शिवराज ने रास्ते में पड़ने वाली एक भुट्टे की दुकान पर भुट्टा खरीदा. सीएम पैसे देने लगे तो दुकानदार ने पैसे लेने से इंकार कर दिया. जिस पर सीएम ने कहा कि पैसे तो लेना पड़ेंगे. शिवराज ने खुद अपने ट्वीटर एकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. Shivraj Eat Corn Video Viral
भुट्टे देखकर ललचाया मन:सोमवार देर रात को शिवराज सिंह चौहान निजी प्रवास पर पचमढ़ी पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ दोनों पुत्र एवं पत्नी साधना सिहं चौहान भी मौजूद थीं. यहां सीएम शिवराज ने अपने परिवार के साथ रात गुजारी. वहीं पचमढ़ी से लौटते वक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान की दरियादिली देखने को मिली. हुआ यूं कि उन्होंने रास्ते में पड़ने वाली एक भुट्टे की दुकान पर अपनी गाड़ी रुकवाई. वहां से भुट्टा खरीदा और परिवार सहित खाया. Shivraj Singh Wife Sadhna eat Bhutta Roadside