नर्मदापुरम। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को नर्मदापुरम पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते सीएम सड़क मार्ग से सिवनी पहुंच रहे हैं. हेलीकॉप्टर में खराबी के चलते सिवनी के कार्यक्रम में थोड़ी गड़बड़ी आ गई है. वहीं इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर दी है. साथ ही सीएम ने सिवनी की जनता से माफी भी मांगी.
बनखेड़ी में हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी: सीएम शिवराज मंगलवार को नर्मदापुर में बनखेड़ी दूधी नदी पर 2631.74 करोड़ की लागत से बनने वाले दूधी नदी पर डैम निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हुए. यहां उन्होंने मंच स्थल पर प्रतीकात्मक डैम निर्माण का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दिवंगत हिम्मत सिंह मुख्तियार को याद किया. वहीं नर्मदापुरम में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सीएम को तुरंत सिवनी के कार्यक्रम के लिए रवाना होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते उन्हें सड़क मार्ग से रवाना होना पड़ा. इस बात की जानकारी सीएम ने सिवनी जाते वक्त कार में वीडियो जारी करते हुए दी.