पचमढ़ी में चिंतन से निकलेगा अमृत या विष? कल शाम तक हो जाएगा साफ
प्रदेश के मुखिया 2 दिन के चिंतन मंथन के लिए मंत्रिमंडल के साथ में पचमढ़ी पहुंचे हुए हैं. पचमढ़ी स्थित चंपक झील के पास जंगल मे बने वीआईपी टेंट में खुले वातावरण के बीच इसका आयोजन हो रहा है. यहां दो दिन मंथन कर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की नई रणनीति तैयार होनी है. आज सुबह सीएम ने योग शिविर के बाद कहा कि पचमढ़ी में चिंतन से अमृत या विष कुछ तो जरुर निकलेगा? कल शाम तक सबकुछ साफ जाएगा.
नर्मदापुरम।प्रदेश के मुखिया 2 दिन के चिंतन मंथन के लिए मंत्रिमंडल के साथ में पचमढ़ी में जमे हैं. पचमढ़ी स्थित चंपक झील के पास जंगल मे बने वीआईपी टेंट में कैबिनेट के साथ चौपाल लगाकार लगातार मंत्रियों का प्रेजेंटेशन देख रहे हैं. साथ ही यहां से दो दिन के मंथन में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अहम फैसले होने हैं. आज सुबह योग के बाद जब सारे मंत्री जुटे तो इस हिल स्टेशन का अगल ही नजारा था. यहां की खूबसूरत वादियों में प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए नई रणनीति पर काम शुरु हुआ है.