होशंगाबाद। इटारसी में आज भक्ति और देश भक्ति दोनों का नजारा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में देखने को मिला. जहां भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को तिरंगे से सजाया गया. देश भक्ति और भक्ति के इस संगम में शिवलिंग पर राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों को लगाया गया और शिवलिंग का श्रंगार किया गया.
तिरंगे में रंगे महादेव, शिवभक्ति-देशभक्ति का दिखा संगम - इटारसी समाचार
इटारसी के पशुपतिनाथ में शिवलिंग पर देशभक्ति की झलक देखने को मिली जब शिवलिंग पर तिरंगे के तीन रंग लगाकर उनका श्रंगार किया गया. शिवलिंग का ये रुप देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही.
तिरंगे में शिवलिंग
बीते दिनों सावन के चलते शिवालयों में काफी धूम थी. वहीं मंदिरों में भी भक्तों की विशेष पूजा अर्चना की जा रही थी. अब सवतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर भगवान को राष्ट्रीय ध्वज के रंग पहनाकर उनका आकर्षक श्रृंगार किया गया. इसी दौरान मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही.
भगवान भोलेनाथ के इस आकर्षक श्रृंगार को देखने के लिए जिले में दूर-दूर से लोग देखने पहुंचे. छुट्टी का दिन होने की वजह से भक्तों की भीड़ मंदिर में दोगुनी थी.