होशंगाबाद। इटारसी के दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति लकड़गंज इटारसी के द्वारा नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन एकल एवं युगल नृत्य का कार्यक्रम होता है. नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा इस वर्ष रामलीला एवं शेर नृत्य का आयोजन नहीं किया गया. इटारसी शहर में यह परंपरा विलुप्त ना हो इसलिए मंदिर समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया की बच्चों के शेर नृत्य का आयोजन करना चाहिए.
शेर नृत्य का अभूतपूर्व आयोजन, विलुप्त हो रही परंपरा को जीवंत रखने का प्रयास - इटारसी में शेर नृत्य
इटारसी में शेर नृत्य की परंपरा बचाने के लिए मंदिर समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया की बच्चों के शेर नृत्य का आयोजन करना चाहिए.
शेर नृत्य का अभूतपूर्व आयोजन
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि इटारसी शहर के जाने-माने कलाकार अजय मालवीय के द्वारा शेर तैयार किए गए एवं भाट मोहल्ला गांधी नगर के बच्चों ने शेर नृत्य का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया. सभी बच्चे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर 2-2 की पंक्ति में जय स्तंभ चौक पर पहुंचे एवं जय स्तंभ चौक पर लगभग 45 मिनट तक शेर नृत्य के विविध प्रदर्शन किए.