होशंगाबाद।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 20 जनवरी को इटारसी के शशांक पांडेय परीक्षा पे चर्चा करेंगे कार्यक्रम में शामिल होंगे. शशांक इटारसी के ऑडनेंस फैक्ट्री केंद्रीय विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र है. शनिवार को वो अपने पूरे परिवार के साथ इटारसी रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए रवाना होगा.
पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा करेंगे इटारसी के शशांक पांडेय - pariksha pe charcha with PM Modi
ऑडनेंस फैक्ट्री इटारसी के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा दसवीं के छात्र शंशाक पांडेय शनिवार को इटारसी से दिल्ली के लिए रवाना हुए, वह 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
![पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा करेंगे इटारसी के शशांक पांडेय Shashank Pandey of Itarsi will join PM Modi in pariksha pe charcha in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5751121-thumbnail-3x2-betul.jpg)
परीक्षा पे चर्चा में इटारसी के शशांक पांडेय
परीक्षा पे चर्चा में इटारसी के शशांक पांडेय
मध्यप्रदेश से करीब 50 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है इसमें होशंगाबाद जिले से शशांक भी शामिल है. शशांक पांडेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पे चर्चा को लेकर काफी उत्साहित हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पूरे भारत के 957 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.