होशंगाबाद। आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की शनिश्चरी अमावस्या है और नर्मदा नगरी होशंगाबाद में शनि अमावस्या महास्नान का पर्व उत्साह और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या शनिश्चरी अमावस्या कहलाती है. साथ ही इस दिन किए गए दान धर्म तीर्थ स्नान का विशेष महत्त्व होता है. शनिश्चरी अमावस्या पर्व का संयोग साल में एक या दो बार ही आता है. फाल्गुन माह के चलते इस शनिश्चरी अमावस्या में पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है और शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए यह पर्व विशेष माना जाता है. इस अवसर पर सभी पवित्र नदियों में सुबह से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे है.
ऐंती पर्वत पर लगा शनि मेला, देशभर से आने लगे श्रद्धालु
जिले के विश्व प्रसिद्ध नर्मदा सेठानी घाट के साथ अन्य सभी घाटों पर अल सुबह से ही श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान कर रहे है. हिन्दु मान्यता अनुसार इस दिन किए गए पवित्र स्नान दान से शनि की महादशा से मुक्ति मिलती है.