होशंगाबाद। अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है. जिसके बाद से इटारसी में कोहरे की चादर बिछ गई है. कोहरा इतना घना है कि लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. दिन में ही लोग गाड़ियों की लाईट जलाकर चल रहे हैं. साथ ही ठंड भी काफी बढ़ गई है.
बारिश के बाद छाया घना कोहरा, वाहन चलाने में लोगों को रही परेशानी - कोहरे की चादर
होशंगाबाद के इटारसी में बारिश के बाद कोहरे की घनी चादर चारों ओर बिछ गई, जिसके चलते लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बारिश के बाद छाया कोहरा
नेशनल हाइवे-69 पर वाहन चालकों को कोहरे की वजह से वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन सुबह 9 बजे के बाद जब कोहरा हटा तब लोगों को राहत मिली.