मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, इटारसी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 36 - corona infected in Itarsi

इटारसी में शनिवार को एक 7 साल के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में अब संक्रमितों का आकड़ा 36 पहुंच गया है. वहीं बच्चे को इटारसी अस्पताल में उपचार दिये जाने के लिए भर्ती कराया गया है.

hoshngabad
होशंगाबाद

By

Published : May 2, 2020, 2:10 PM IST

Updated : May 2, 2020, 2:29 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना कहर बना हुआ हैं. शनिवार को एक 7 साल के बच्चे की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इटारसी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 36 पहुंच गया है. इटारसी में कोरोना संक्रमित सबसे कम उम्र का ये बच्चा बताया जा रहा हैं.

7 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित

आज जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें जीन मोहल्ला का एक सात वर्षीय बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 16 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं. पॉजिटिव आये बच्चे को कोविड केयर सेंटर इटारसी में उपचार के लिए भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 3 दिन पहले बच्चे के दादा को भी पॉजिटिव मिलने पर जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया था.

इन इलाकों में मिले मरीज

आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो 8 कंटोनमेंट एरिया में हाजी मंजिल से कुल 16, जीन मोहल्ला से आज का पॉजिटिव मिलाकर 12, नाला मोहल्ला 2, जाटव मोहल्ला 1, गांधीनगर 1, देशबंधुपुरा 2, सुदामा नगर पीपल मोहल्ला 1 और ग्राम मलोथर से 1 पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं.

Last Updated : May 2, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details