होशंगाबाद। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यहां जनजीवन अस्तव्यस्त है. सारनी स्थित सतपुड़ा डैम और बरगी डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके चलते सतपुड़ा बांध के सात गेट खोल दिए गए हैं और आज तवा डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं. इसके लिए प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है.
सतपुड़ा डैम के खोले गए सात गेट प्रशासन ने तवा नदी के दोनों तटीय क्षेत्रों पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाकर सुरक्षित स्थान पर रहें. तवा नदी के तेज बहाव के चलते किसी लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
इतना ही नहीं तेज बारिश के चलते जबलपुर के बरगी बांध के भी गेट खोलने की आशंका जताई जा रही है, जिसका सीधा पानी नर्मदा नदी में पहुंचता है. इसे लेकर जबलपुर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. यदि तवा और बरगी डैम के गेट एक साथ खुलते हैं तो नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा.
सतपुड़ा बांध के खोले गए सात गेट
फिलहाल सतपुड़ा सारनी डैम के सात गेटों को तीन-तीन फीट खोल दिया गया. इस दौरान करीब 17,900 क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया है. इससे तवा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. 15 अगस्त तक बांध में 1,160 फीट का जलस्तर रखना है. वर्तमान में जलस्तर 1,155 को पार कर गया है.
बरगी डैम के खोले जा सकते हैं गेट
जबलपुर के बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिसे नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद बरगी डैम के चार से पांच गेट खोले जा सकते हैं. बरगी डैम का मौजूदा जलस्तर 420.25 मीटर है, जबकि डैम की अधिकतम क्षमता 422.76 मीटर है. बरगी डैम के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ सकता है. इसके मद्देनजर जबलपुर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है.